मुकेश कुमार संवाददाता
लखनपुर-विकासखंड के ग्राम पंचायत ढोड़ा केसरा मे कच्ची सड़क से लोग परेशान हुए
शासन से कई बार मांग करने पर भी रोड आज तक नहीं बन पाया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया हमारे ग्राम पंचायत में लगभग कई वर्षों से
हम लोगो को बरसात के टाइम या कोई मौसम हो बीमार व्यक्तियो तक गाड़ी नहीं पहुंच पाती रोड़ खराब होने से
साथ ही साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी एवं राहगीरों को काफी परेशानी होती है
जंगली रास्ता होने की वजह से जानवरों का भय बना रहता है लेकिन छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ग्राम पंचायत के रोड को अभी तक नहीं बनाया गया
जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है
आगे जनदर्शन में कलेक्टर को आवेदन
देने की बात ग्रामीणों ने कहा ताकि रोड की समस्या दूर हो सके लगभग 5किलोमिटर का रोड खराब साथ ही जगह-जगह पर पुलिया नहीं होने से और भी परेशानी हो रही गांव वालों को