भुनेश्वर निराला,बरमकेला। खण्ड स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी, क्विज़, विज्ञान के प्रयोग प्रतियोगिता बीआरसी भवन बरमकेला मे आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश चौहान, बीआरसीसी प्रेमसागर नायक तथा ब्लॉक नोडल राजकमल नायक के साथ सभी 44 संकुल के शैक्षिक समन्वयक एवं संकुलों से चयनित छात्र छात्राओं की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी में संकुल स्तर से चयन होकर सभी 44 संकुलों से प्राथमिक एवं माध्यमिक खंड से प्रतिभागी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने अपने टीएलएम का बहुत सुंदर प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त तीनों स्तर प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई हायर सेकेंडरी के छात्र क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिए। सभी स्तर के विजेता और उपविजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही विजेता छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए बीईओ बीआरसीसी बरमकेला ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत गणित एवं विज्ञान विषय के कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी खण्ड स्तर पर किया गया। इससे पूर्व में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं द्वारा शाला स्तर एवं संकुल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। संकुल स्तर से चयनित टीएलएम मॉडल व क्विज के विजेता छात्रों को ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल किया गया।
शिक्षकों तथा छात्रों ने नवाचार के तहत अपने आसपास पाए जाने वाले कबाड़ के सामान का उपयोग कर टीएलएम माडल तैयार किया। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा हृदय की संरचना, उत्सर्जन तंत्र, वर्षा जल संग्रहण, प्रदुषण मुक्त उर्जा स्त्रोत, सोलर कुकर, वाटर फिल्टर, बायो स्कोप, वायु दाब का प्रभाव, स्टेथोस्कोप, कोण की माप, टरबाईन पावर ऊर्जा, जियो बोर्ड, पानी सफाई यंत्र, बायोगैस, ऊर्जा सरंक्षण, सौर ऊर्जा सहित गणित में वृत्तखंड का गुणधर्म, ज्यामिति आकृतियां, गणित में खेल इत्यादि माडल का निर्माण कर तालियां बटोरी।