मुकेश कुमार — संवाददात
लखनपुर
प्रदेश सरकार भले ही विकास की दावा करती हैं, पर धरातल पर कुछ और ही तस्वीर देखने को मिल रही हैं,
यह मामला है सरगुजा जिले के लखनपुर विकास खंड अंतर्गत सुदूर वानाचाल क्षेत्र ग्राम पटकुरा के आश्रित ग्राम कुकुरटांगा का है, मामला जहा पर पचास घर के लोग निवास रत है, जहा पर दो हैड पंप लगे हुए है, जिसमे से हैड पंप एक साल से खराब है, और दूसरा हैड पंप मे हर दो घंटे बाद दो बाल्टी पानी निकलता है, ग्रामीणों के द्वारा पी एच ई के अधिकारियों को सूचना दिया गया था की हैड पंप का मरमत के लिए, पर आज तीन माह बीतने को है, पर अभी तक मरमत नही हो पाया, यह प्रस्थिती की बिडमना है की पी एच ई के अधिकारी कर्मचारी छत्तीसगढ़ शासन यानी विधायक तक कि बातो को नहीं मानते दिखाई दे रहे है, और इस संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सचिव सरपंच को भी जानकारी दिया जा चुका है, पर हैड पंप का मरमत नही हो पाया। जिस वजह से वहा के ग्रामीणों को ढोडही एवम नाले की दूषित पानी से गुजरा करना पड़ रहा है। इस दूषित पानी पीने की वजह लोगों को बीमारी की खतरा बना हुआ अब देखना होगा वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को कब तक राहत मिलती है।
ग्रामीणों का नाम सुबीन एक्का, बलवंती एक्का, रतियारो एक्का, कर्मी मझवार, तेलीराम मझवार, रामलाल यादव, ननकी यादव, लालसाय सजनी माझावर, नोहर शाय मझवार, इनके द्वारा जल्द से जल्द नया हैड पंप लगवाया जाए और हैंडपंप मरम्मत करने के लिए कहा गया है सही समय में कार्य नहीं हुआ तो जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं कर चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।