जशपुर बगीचा:– जशपुर के बगीचा विकास खंड में आचार संहिता लागू होने के बाद भी शिक्षा विभाग में शिक्षकों के द्वारा भारी लापरवाही देखने को मिल रही है , वहीं शिक्षकों के द्वारा कलेक्टर के आदेश का भी अवहेलना किया जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक बगीचा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय ओड़का में पदस्थ शिक्षक जगरनाथ पहाड़िया दिनांक 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 3 दिनों तक बिना किसी पूर्व सूचना के अपने मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए हैं। जिसपर बगीचा विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले में एक्सन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।
आपको बता दें दिनांक 9 अक्टूबर 2023 से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है ऐसे में कोई भी शासकीय कर्मचारी बिना किसी सूचना के अपनेमुख्यालय से अनुपस्थित नहीं रह सकते हैं । कलेक्टर ने स्पष्ट आदेश जारी करते हुए कहा है की भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 09 अक्टूबर 2023 को विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा की गई है, जिसके फलस्वरूप जिला जशपुर के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है तथा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने आदर्श आचरण संहिता का पालन कड़ाई से करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि कोई भी शासकीय अधिकारी- कर्मचारी अधोहस्ताक्षरकर्ता के अनुमति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे तथा अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन कार्य में आवश्यकता पड़ने पर अल्प सूचना पर अधिकारी- कर्मचारी को उपस्थित होना होगा।
अब देखना होगा की मामले में प्रशासन कितना गंभीर होकर दोषी शिक्षक के ऊपर जांच या कार्यवाही करती है ।