CG Election 2023 :- छत्तीसगढ़ की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत से इस बार बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. सरगुजा सांसद रेणुका सिंह के नाम की घोषणा होने के कई दिनों बाद रेणुका सिंह पहली बार भरतपुर-सोनहत विधानसभा पहुंची।
लेकिन उनकी इस चुनावी चहलकदमी से एक तरफ जहां आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो गया, तो वहीं कांग्रेस खेमे के एक आरोप के बाद उनके पलटवार से कांग्रेस की पुरानी जड़े फिर खुद गई है।
दरअसल, भरतपुर-सोनहत विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान पहुंची बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह से मीडिया ने स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे को लेकर सवाल किया. जिसके जवाब में रेणुका सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी को धक्के मारकर इटली भेजें. इसके बाद मेरे लिए क्वेश्चन करें.उन्हें अपने घर में झांकना चाहिए कि मेरा घर कांच का है, या पक्के का है. इस विषय पर प्रश्न करना चाहिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में मैंने कई काम किए हैं- रेणुका सिंह
रेणुका सिंह ने आगे कहा कि पूरा अविभाजित कोरिया मेरा मायका है. जनकपुर में मेरे पिजाजी नौकरी किए हैं. बनास नदी में रेणुका सिंह नहाई है. मैं कई बार इस क्षेत्र में आते रही हूं. प्रभारी मंत्री के रूप में मैंने काम किया है. महिला बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री के रूप में मेरी उपलब्धि है. आज केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में मैंने कई काम किए हैं. देश की वो 12 जनजातीय जो 32 वर्ष से जनजाति की सूची में शामिल होने के लिए लालायित थी. उस बड़े और पवित्र काम किया है.
भरतपुर-सोनहत की जनता मुझसे अनजान नहीं है और यहां की समस्याओं से पूरी तरह अवगत हूं. ये मेरी मिट्टी है. यहां की हवा, पानी में मुझे ऊर्जा दिया है. यहां के लोगों के आशीर्वाद से रेणुका ने अपने ससुराल क्षेत्र में विधायक, सांसद और मंत्री तक का सफर को पूरा किया है. और मुझे पूरा विश्वास है कि भरतपुर-सोनहत की जनता भारतीय जनता पार्टी को इस सीट को जीतकर झोली में दे रही है.
आचार संहिता का उल्लंघन
जानकारी के मुताबिक, सोमवार 16 अक्टूबर को भरतपुर-सोनहत विधानसभा में रेणुका सिंह के कार्यक्रम के दौरान लगभग 40 चार पहिया वाहनों का काफिला शामिल किया गया था. निर्वाचन आयोग के तरफ से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार काफिले में शामिल 10 वाहनों के बाद 200 मीटर की दूरी रखा जाना चाहिए, किन्तु कार्यक्रम के दौरान इन निर्देशों का उल्लंघन किया गया. ग्राम पहाड़पारा एवं कटगोड़ी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान काफिले में वाहनों की अधिकता और उन्हें सड़क पर बेतरतीब खड़े किये जाने के कारण आम लोगों का आवागमन बाधित हुआ।
फिलहाल, ग्राम पहाड़पारा, कटगोड़ी, घुघरा, कैलाशपुर, केशगंवा, सोनहत, पोड़ी, रजौली, भैंसवार, चकडांड़, बुड़ार एवं पुसला चौक में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक स्थान पर लगभग 80 से 100 की संख्या में लोग उपस्थित थे और यह भेंट मुलाकात कार्यक्रम नुक्कड़ सभा के स्वरूप में आयोजित किया गया. कैलाशपुर चौक से सोनहत तक बाईक रैली निकाली गई, जिसमें लगभग 50 बाईक शामिल थे. बाइक रैली के लिए भी सक्षम अधिकारी से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी।
कलेक्टर ने जारी किया नोटिस
बता दें कि, ऐसी तमाम कारणों के कारण कोरिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा के महिला प्रत्याशी रेणुका सिंह को धारा 144 दं.प्र.सं एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर समुचित जानकारी के साथ उपलब्ध कराने का उल्लेख किया गया है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर