संवाददाता / विकास कुमार यादव
बलरामपुर/ रामानुजगंज पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने टिकट को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान के निर्णय को स्वीकार करना चाहिए कांग्रेस परिवार के दायरे में बने रहना चाहिए. व्यक्तिगत बातें अलग होती हैं कि मैं तो मैं की बात हो गई. फिर वो पार्टी की बात नहीं रह जाती है. चर्चाएं कई प्रकार की होती है. अपवाद भले हो लेकिन इस बार की प्रक्रिया में मैंने देखा कि जो निर्णय हुए हैं ये व्यक्तिगत किसी की राय से बहुत कम. अमुमन सर्वे कराए गए हैं सघन सर्वे कराए गए हैं अनेकों एजेंसियां के माध्यम से सर्वे कराए गए हैं. सर्वे में जो बातें सामने आई है उसके आधार पर निर्णय हुए हैं.
ज्वाइंट लीडरशीप में लड़ेंगे चुनाव
अगले मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, हाईकमान जिसको सीएम बनाता है वो सीएम रहेंगे. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं. ज्वाइंट लीडरशीप में हम चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें अगुवाई भूपेश बघेल कर रहे हैं. स्वाभाविक है कि जीतेंगे तो मुख्यमंत्री के लिए प्रथम स्थान पर भूपेश बघेल रहेंगे और निर्णय हाईकमान का रहता है. हम उसका पालन करेंगे. बृहस्पति सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर किए गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पब्लिक बताएगा और चुनाव परिणाम बताएगा.