जशपुर :-शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में आज दिनांक 21/10/2023 को सेमिनार हाल में संस्था के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में अध्ययन प्राप्त किये हुए विद्यार्थी शहीद बेल साजेर तिर्की एवं लव कुमार भगत जिन्होंने अपने जीवन काल में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विजय रक्षित और एन सी.सी. अधिकारी कैप्टन आनंद राम पैंकरा ने कहा की हमें महाविद्यालय के ऐसे विद्यार्थियों पर बहुत गर्व है जिनके बलिदान गाथा को आज हम सभी स्मरण कर रहे हैं इस अवसर पर राजनीतिशास्त्र विभाग के डॉ अनिल श्रीवास्तव ने देश की रक्षा में शहीद हुए सेनानियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी और कहे की बहुत भाग्यशाली होते हैं वह वीर जवान जिनका जीवन देश के लिए काम आता है ।इसी कड़ी में वनस्पति शास्त्र के प्रो. डीआर राठिया ने बताएं कि पुलिस स्मृति दिवस प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात केरिपुबल के एक छोटे गस्ती के दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। इस लड़ाई में सीआरपीएफ के 10 जांबाज सैनिकों ने ऑटोमैटिक वेपन से लैस चीनी टुकड़ी का सामना किया और अपने प्राणों की आहुति दी थी।
इस बलिदान गाथा को स्मरण कर प्रतिवर्ष पुलिस दिवस मनाया जाता है।
इसी परंपरा के अनुरूप तय महाविद्यालय जशपुर अध्ययन प्राप्त किए हुए शहीद वीर जवानों को जो देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त हो गए उनको महाविद्यालय के प्राचार्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ,अतिथि व्याख्याता,एन.सी.सी. के छात्र-छात्राओं एवं समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। आज महाविद्यालय को अपने पूर्व छात्रों पर गर्व है, जिनके बलिदान से महाविद्यालय को गर्व है