शिवोम विद्यापीठ में दिनांक 21 अक्टूबर को विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के नाम एक रिकॉर्ड बनाने का सफल प्रयास किया ।
दरअसल, महादेव घाट में स्थित शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर जहां अनुशासन ,संस्कार, और शिक्षा सर्वोपरी है। जहां के छात्र छात्राओं ने छत्तीसगढ़ गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड इवेंट के तहत यहां 2 मिनट तक सेतुबंधासन किया। स्कूल ग्राउंड जिसमें विद्यालय के सभी चार हाउस के बच्चे मिलकर एस वी पी का आकार बनाया एवं योग द्वारा सेतुबंधासन 2 मिनट तक लगातार स्थिर रहकर रिकॉर्ड बनाया।

फिलहाल, जिसमे लगभग 200 विद्यार्थी ने भाग लिया। शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल के योग शिक्षक टिकेश्वर पटेल जो की योग के ब्रांड एंबेसडर है के तत्वाधान में यह कार्य संपादित किया गया।छत्तीसगढ़ में उनके माध्यम से बच्चों के बीच योग प्रशिक्षण से योग की ओर रुझान बढ़ रहा है जो विद्यार्थी जीवन में बहुत उपयोगी है।
बता दें कि, नियमित योग अभ्यास से विद्यार्थियों मे सकारात्मक परिवर्तन लाने की ओर जोर दिया जा रहा है। साथ ही छात्र- छात्राओं के योग में पारंगत हो रहे है।
जानकारी के मुताबिक, नियमित योग अभ्यास से, सेतुबन्धासन कर शिवोम विद्यापीठ स्कूल ने अपना नाम छत्तीसगढ़ गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया ।स्कूल के चेयरमैन आदरणीय अवधेश शर्मा जी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा सर के मार्गदर्शन ,प्रिंसिपल प्रीतू सिंह मैम एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से यह आयोजन संभव हो सका है।

रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर