विधानसभा चुनाव सारंगढ़ में भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी शिवकुमारी सारधन चौहान का लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा जारी है। अभी तक सैकडों गांवों में जनसम्पर्क कर चुके शिवकुमारी चौहान के वोट मांगने के तरीके की जोरदार चर्चा हो रही है। भाजपा से नाम फायनल होने के पहले ही दिन से गांव गांव गली गली में पैर छुकर वोट और आर्शीवाद मांगने का तरीका चर्चे आम है। आमतौर पर विधानसभा प्रत्याशी चौक चौक और चौराहों चौराहों में नुक्कड सभा के माध्यम से जनता से रूबरू होता है लेकिन शिवकुमारी का सरल व्यक्तित्व ही है कि वह जनता के बीच सीधे जाकर पैर छु छुकर आर्शीवाद ले रही है। नवरात्र के समय में भी क्षेत्र की जनता के खुशहाली हेतु शिवकुमारी सारधन चौहान के द्वारा अपने निवास से ग्राम की देवी के मंदिर लगभग 2 किमी तक कर नापकर माता दर्शन किया गया था, वहीं सहज भाव के साथ अपने कमजोर आर्थिक स्थिति की स्वीकारोक्ति भी जनता के मन मंे गहरा छाप छोड़ रही है।


सब्जी मार्केट में सब्जी विक्रेता ने बताया पुरानी पहचान
कल सारंगढ़ जनसम्पर्क के दौरान एक सब्जी विक्रेता से जब आर्शीवाद लेने के लिए शिवकुमारी चौहान पहुंची तो सब्जी विक्रेता ने कहा कि ये और इनका पति मेरे से सब्जी खरीदकर गांव में सब्जी बेचने का कार्य करते थे मैं इनको दसों साल से जानती हुं। गौरतलब है कि भाजपा की प्रत्याशी अपने संघर्ष के दिनों में सब्जी बेचने का कार्य करती रही है तो वहीं गांव गांव गली गली में डबलरोटी और बर्फ बेचने का काम भी प्रत्यशी के पति द्वारा अपने संघर्ष के दिनों में किया गया है। पुरे सारंगढ़ अंचल में इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कमजोर से कमजोर आर्थिक स्तर के चेहरे को भी टिकट दे देती है।
सरपंच चुनाव की तरह गांव नाप रही प्रत्याशी दिखने लगा है मेहनत का असर
सभी को प्रारंभ में लग रहा था कि आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्याशी को टिकट देकर कहीं भाजपा ने बडी गलती तो नही कर दी तो वहीं उनका प्रचार प्रसार सोशल र्मििडया में भी ज्यादा देखने को नही मिल रहा था लेकिन धीरे धीरे लोगों को पता चलने लगा कि सरपंच चुनाव की तरह गांव गांव गली गली में आर्शीवाद लेने का असर लोगों के बीच दिख रहा है। जिस गांव में भाजपा प्रत्याशी जा रही है वहां बहुत ज्यादा तामझाम तो नही है लेकिन गांव का कोई गली और कोई घर नही छुट रहा है जहां जाकर प्रत्याशी पैर छुकर आर्शीवाद ना ले रही हो। आने वाले दिनों में इस साईलेंट मेहनत का जोरदार असर देखने को मिलेगा।
कोसीर क्षेत्र में लोगों का मिल रहा स्नेह
चुनावी जनसम्पर्क के दौरान अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा आर्शीवाद कोसीर क्षेत्र से देखने को मिल रहा है जहां पर गांव गांव में किसानों से जुडे हुए दर्जनों मामले हैं जिसमें किसान परेशान है और इस सरकार से हलाकान है। ऐसे में आने वाले दिनों में नरेन्द्र मोदी जी पर भरोसा जताते हुए शिवकुमारी चौहान को और भी ज्यादा जनार्शीवाद मिलने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता। मिली जानकारी के अनुसार कोसीर क्षेत्र में गांव गांव में प्रत्याशी को भरपुर आर्शीवाद दिया जा रहा है।
Video देखे :-