छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जशपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रेक्षक आईएएस राजीव रंजन, आईएएस राजीव पराशर की उपस्थिति में जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव के लिए किए गए नाम निर्देशन पत्र की स्कूटनी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया।
फिलहाल, इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Advertisement

बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 03 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात कुल 30 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण में नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर तक कुल 36 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर