बगीचा. जन सेवा में हमेशा आगे रहने वाले जनपद सदस्य दीपक नागेश ने खून देकर ग्रामीण की जिंदगी बचा ली है. यही नहीं बीमार ग्रामीण को निजी वाहन से अंबिकापुर हॉस्पिटल में एडमिट भी कराया है. इलाके के लोग जनपद सदस्य के इस कार्य की सरहाना कर रहे हैं.
ऐसे हुआ संपर्क
मरीज के परिजनों ने शोसल मिडिया में गुहार लगाई की उनके घर का मुखिया सुखलाल राम गंभीर रूप से बीमार है. जानकारी मिलते ही दीपक नागेश ग्रामीण को अंबिकापुर लेकर गए. और हॉलीक्रास हॉस्पिटल में एडमिट कराया . चिकित्सकों ने बताया की मरीज के शरीर में सिर्फ 4 ग्राम खून है. मरीज को बचाने के लिए खून की जरुरत है. यह सुनकर जनपद सदस्य ने सेम्पल टेस्ट कराया और खून देकर ग्रामीण की जिंदगी बचा ली है .
उल्लेखनीय है कि ढाई माह पहले हुए उपचुनाव में दीपक नागेश जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए हैं. 24 साल के दीपक नागेश बगीचा जनपद के सबसे युवा जनपद सदस्य भी हैं.