जशपुर -विधानसभा चुनाव के लिए जशपुर सहित 70 विधानसभा सीटों में मतदान होना है। चुनाव के ऐन पहले बुधवार की रात को बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्णा राय और जशपुर बीजेपी की प्रत्याशी रायमुनी भगत का काला सच के नाम से पर्चा में लिखा गया है। जशपुर शहर , लोदाम , आरा , सन्ना, पंडरापाठ , बगीचा में यह पर्चा अज्ञात कार सवारों के द्वारा गिराया गया है। इस पर्चा में कृष्णा राय को हिंदू विरोधी और जशपुर में गाय बाज़ार संचालित करने वाला बताते हुए कई संगीन आरोप लगाया गया है।
पर्चा में लिखा है कि स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव और तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव और पूर्व गणेश राम भगत के बीच कृष्णा राय ने अपनी कुटिल बुद्धि का इस्तेमाल करके विवाद उतपन्न किया है। इसलिए विधानसभा चुनाव में कृष्णा राय की उम्मीदवार रायमुनी को वोट ना डाले उसे वोट देने से विधायक की शक्तियों का दुरूपयोग राय परिवार के द्वारा किया जायेगा। जशपुर का विकास अवरुद्ध हो जायेगा। अगर किसी का विकास होगा तो कृष्णा राय , अलोक राय , नीतिन राय , प्रणव राय , आशु राय और कृपा शंकर भगत का विकास होगा।
नोट:- यह खबर इस वायरल पर्चे के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया अपने विवेक से पढ़ें और समझें,