जशपुरनगर: निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप खेस जिसका विसब स्वामी सहित फादर लोग इसका समर्थन देने से साफ इनकार किया है वहीं उनका लेटर जारी होने के बाद प्रदीप खेस ओछी राजनीति करते हुए तत्काल एक पम्पलेट जारी किया जिसमें साफ लिखा कि प्रदीप खेस को हमारा समर्थन है और उसे वोट करें वहीं विनीत निवेदक में ईसाई समाज के पदाधिकारी और कांग्रेस नेता सिंहासन मिंज , भूषण केरकेट्टा, संजय लकड़ा, हैप्पी कमल कल्पना लकड़ा , सुधीर , रोहित खलखो, सुभाष टोप्पो, सतीश बड़ा, विनय तिर्की,लूसी जैसे नाम चिन्ह लोगों का नाम जोड़ा गया था जिसके बाद पूरे समाज मे प्रदीप खेस के खिलाफ आग बगुला हो गए पूरे समाज के लोग और पहुंच गए थाना और प्रदीप खेस के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है कि बिना अनुमति का हमारा नाम निर्दलीय प्रत्याशी को वोट करने की अपील के लिए डाला गया है जो गलत साथ ही समुदाय के लोग चुनाव आयोग को भी शिकायत की है और कहा हमारा प्रदीप खेस के साथ कोई नाता नही है न ही समर्थन है ऐसे दुष्प्रचार करने वालों पर कार्रवाई हो । इसाई समाज के कांग्रेस नेताओं ने कहा हमारा समर्थन कांग्रेस को है और उन्हीं हमारी समाज चुनेगी।
शुक्रवार को सुबह मतदान होना है वही दूसरी और राजनीतिक दलों में कई जगह टकराव की स्थिति निर्मित हो रही है। जशपुर के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप खेस के खिलाफ सिटी कोतवाली में उनके समाज के घोलेंग चर्च पदाधिकारियों डिनरी कैथोलिक सभा के अध्यक्ष संजय लकड़ा और भूषण केरकेट्टा ने शिकायत करते हुए कहा है कि प्रदीप खेस जालसाजी करके समाज के पदाधिकारियों का समर्थन अपने साथ दिखा रहे है। प्रदीप खेस और उनके कुछ समर्थकों द्वारा मुझे अपने समर्थन में प्रकाशक दिखाया गया और वोट पाने के लिए फर्जी पम्पलेट का वितरण किया गया । प्रचार में इस्तेमाल पम्पलेट की छाया प्रति संलग्न करके कहा कि सोशल में प्रदीप खेस और उनके समर्थकों ने मेरी सहमति और अनुमति के बिना अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए मेरे नाम का दुरूपयोग किया है। इसलिए प्रदीप खेस और उनके समर्थकों पर क़ानूनी कार्यवाही की जाए। भूषण केरकेट्टा व अन्य ने चुनाव प्रेक्षक से निर्दलीय प्रत्याशी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गयी साथ ही सिटी कोतवाली जशपुर में भी मामला दर्ज करवाया गया। भूषण केरकेट्टा ने बताया कि उनके नाम फर्जी पम्पलेट प्रदीप खेस के समर्थन में जारी किया गया हैं जिसे वायरल किया जा रहा हैं जो बेबुनियाद हैं। आदिवासी ईसाई महासभा के जिला महासचिव सिंहासन मिंज ने बताया कि हमारे समाज के भोले भाले लोगों को चुनाव के पूर्व भ्रमित करने के लिए ईसाई समाज के लोगों के नाम से फर्जी पंपलेट वायरल किया जा रहा है इसके विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई है।