अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में विस्फोटक परिवहन शर्तों के उल्लंघन पर बलरामपुर जिले की बलंगी पुलिस ने 63 टन विस्फोटक से लोड दो ट्रक को जब्त किया है। मामले में पुलिस ने दोनों ट्रक के चालक राजेंद्र स्वर्णकार (38) रायडीह पबिया, नारायणपुर जामताड़ा तथा चितरंजन साव (50) निवासी हरियाजाम कालोनी थाना निरसा जिला धनबाद झारखण्ड के विरुद्ध प्राथमिकी की है।
फिलहाल, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डा लाल उमेद सिंह के सतत मार्गदर्शन में जिले में अवैध पदार्थों के परिवहन पर अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में चौकी प्रभारी बलंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी। चौकी बलंगी के सामने चेक पोस्ट बेरियर में वाहन चेकिग के दौरान वाड्रफनगर की ओर से आ रहे टाटा एलपीटी ट्रक को रोका गया। वाहन चालक राजेन्द्र स्वर्णकार की उपस्थिति में जांच के दौरान ट्रक में 30 टन विस्फोटक मिला। पूछताछ में पता चला कि विस्फोटक से भरी ट्रक को रायगढ़ महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश सिंगरौली लेकर जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, रूट चार्ट में जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से परिवहन करने के संबंध में अनुमति नहीं था। उसी रात पुलिस ने 33 टन विस्फोटक लोड ट्रक को जब्त किया। चालक चितरंजन साव भी रायगढ़ महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश सिंगरौली लेकर जा रहा था, रूट चार्ट में जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से परिवहन की अनुमति नहीं होने से इस ट्रक को भी जब्त किया गया। चुनाव के दौरान बलरामपुर जिले में विस्फोटक के नियम विरुद्ध परिवहन के मामले में इसके पहले चार ट्रक जप्त किए जा चुके थे। इन ट्रकों को मिलाकर कुल छह ट्रक जप्त किए गए हैं। लगातार कार्रवाई की जा रही है। मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित कल कारखानों में उपयोग के लिए विस्फोटक ले जाया जा रहा है लेकिन उसके परिवहन में नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब नियमित रूप से जांच होगी। विस्फोटक के अवैध परिवहन पर प्रभावी तरीके से रोक लगाया जाएगा।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर