छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव से आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वो हर हाल में मरना चाहता था। उसने पहले भी तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लेकिन इस बार उसने मौत को गले लगा ही लिया। जशपुर जिले में 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात उसने गांव के ही एक पेड़ में चुनरी से फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना पत्थलगांव थाने के बटुराबहार की है।
बता दें कि, पत्थलगांव थाने के बटुराबहार में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, उसने पहले भी तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर