बलरामपुर :– छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एकलव्य आवासीय विद्यालय भेलवाडीह के विद्यार्थियों के सीबीएसई दसवीं की अंकसूची में फोटो नहीं है। दो वर्षों से विद्यार्थी फोटोयुक्त मार्कशीट की मांग करते आ रहे हैं। अब तक काम नहीं होने से नाराज विद्यार्थी गुरुवार को सीधे कलेक्टोरेट पहुंच गए।
बता दें कि, लगभग सात किलोमीटर पैदल चलकर 60 से अधिक छात्र- छात्राओं के कलेक्टोरेट पहुंचने पर कलेक्टर आर एक्का ने उनसे चर्चा की। कलेक्टर ने बच्चों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त को छात्र-छात्राओं को फोटोयुक्त अंकसूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
ज्ञात हो कि, दो वर्ष पूर्व एकलव्य आवासीय विद्यालय भेलवाडीह के छात्र-छात्राओं के द्वारा कक्षा दसवीं की परीक्षा दी गई थी। उन्हें बिना फोटो के अंकसूची मिला था। तात्कालिक प्रबंधन की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ था इसके बाद से ही लगातार छात्राएं स्कूल प्रबंधन से फोटो युक्त अंकसूची की मांग करते आ रहे हैं। छात्र- छात्राओं का कहना था कि अब कुछ माह में 12वीं उत्तीर्ण कर यहां से निकल जाएंगे।
ऐसे में हमें जब फोटोयुक्त दसवीं की अंकसूची की जरूरत पड़ेगी तो वह हम लोगों के पास नहीं रहेगी। छात्र-छात्राओं ने बताया की फोटो नहीं लगने के कारण हमारा अंकसूची स्कैन नहीं हो पा रहा है। जिस कारण हम लोग पैदल चलकर कलेक्टर से मिलकर अपनी परेशानी से अवगत कराया है।
जानकारी के मुताबिक, छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी मौजूद रहे। एकलव्य आवासीय विद्यालय भेलवाडीह के प्राचार्य धनेश्वर सिंह ने बताया कि जब से मुझे विद्यार्थियों के द्वारा बताया गया की दसवीं के अंकसूची में फोटो नहीं है तब से ही मेरे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है यहां तक कि मैं खुद सीबीएसई रीजनल जोनल कार्यालय भुवनेश्वर भी गया था। सहायक आयुक्त राकेश सोनी ने कहा कि कक्षा दसवीं में छात्र-छात्राओं के मार्कशीट में फोटो नहीं रहने की जानकारी सीबीएसई के रीजनल जोनल आफिस भुवनेश्वर को दी गई थी।
फिलहाल, एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य भी भुवनेश्वर गए थे। कलेक्टर के द्वारा भी निर्देश मिला है कि सभी छात्राओं के फोटोयुक्त अंकसूची उपलब्ध कराने के लिए जो भी आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड या जन्मतिथि की आवश्यकता हो उसे लेकर उन्हें जल्द उपलब्ध कराया जाए।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर