मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीन आरोपियों ने पहले नाबालिग का अपहरण किया फिर पांच घंटे तक उसके साथ दरिंदगी को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।आरोपियों की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मामला अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र का है। गुरुवार दोपहर को पीड़िता अपने परिजनों के साथ मुंगावली थाने पहुंची और थाने में एक आवेदन दिया। इसमें उसने बताया कि बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे वह बाथरूम के लिए अपने आंगन में गई। तभी अचानक से गांव के ही तीन युवकों ने किशोरी को पीछे से पकड़ लिया और रुमाल से उसका मुंह दबा दिया।
इसके बाद तीनों आरोपी उसे पास के एक खंडहर में उठाकर ले गए। तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। सुबह करीब 5 बजे आरोपी पीड़िता से बोले कि यह बात किसी को मत बताना, अगर किसी को बताया तो तेरे परिवार को जान से मार देंगे। वे भाग गए।
फिलहाल, किशोरी जैसे-तैसे घर पहुंची और पूरा घटना परिजनों को बताई। मुंगावली थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देना भी शुरू कर दिया है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर