अंबिकापुर प्रखंड के ग्राम मेंड्रा कला में देश और विश्व की अग्रणी बीज कंपनी पायोनियर द्वारा किसान संगोष्ठी एवं फसल प्रदर्शन दिवस का आयोजन किया गया जिसमे किसानों को पायोनियर के संकर धान बीज 27P37 के साथ अन्य कंपनी के संकर धान के साथ तुलना किया गया जिसमे पायोनियर संकर धान 27P37 अन्य धान से 04 कुंतल अधिक उपज एवं प्रति एकड़ 10000/- दस हज़ार रुपए तक अधिक लाभ किसानों को देने में सक्षम पाया गया क्यूकी अन्य धान की तुलना में संकर धान 27P37 के बालियो की लंबाई एवं गाथन की संख्या ज़्यादा एवं वज़नदार होती है साथ ही गोष्ठी में उपस्थित सभी किसानों ने अगले वर्ष अपने सभी गादर चावर खेत में 27P37 लगाने का संकल्प किया इस किसान गोष्ठी में पायोनियर के क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य तिवारी , कंपनी के प्रतिनिधि जितेंद्र यादव , मनोज यादव के साथ 200 से अधिक किसानों ने भाग लिया !
मुकेश कुमार आईबीएन 24न्युज लखनपुर