बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लेने आज बुधवार को जिले की नव पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी रूचि शर्मा ने जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया. स्कूलों का जायजा लेने के दौरान गैर-हाजिर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं.
*सरकारी स्कूलों में गैर-हाजिर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी*
बलरामपुर जिले में स्कूलों का जायजा लेने पहुंची जिला शिक्षा अधिकारी ने क्लास में पढ़ाई कर रहे बच्चों से उनके विषय के मुताबिक कुछ सवाल भी पूछे. निरीक्षण के दौरान रूचि शर्मा ने अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिए.
बलरामपुर जिले की संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी रूचि शर्मा के द्वारा बलरामपुर विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक शाला जरहाडीह, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जामवंतपुर और आरागाही के प्राइमरी, मीडिल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और साथ ही बेहतर परीक्षा परिणाम लाने शिक्षकों को निर्देश दिए.
*बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूलों में गायब रहने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश..*
स्कूलों का जायजा लेने पहुंची जिला शिक्षा अधिकारी ने क्लास में पढ़ाई कर रहे बच्चों से उनके विषय के मुताबिक कुछ सवाल भी पूछे. निरीक्षण के दौरान रूचि शर्मा ने अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिए.
*गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
बलरामपुर जिले के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने बच्चों से बात कर अभी तक हुए पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली साथ ही उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों तथा बच्चों की उपस्थिति की जानकारी भी ली.
संवाददाता विकास कुमार यादव