सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सुदामा नगर में एक ट्रक अनियंत्रित हो गया।
बता दें कि, ट्रक में बैठे 10 किसान घायल हो गए, वहीं दो किसान गंभीर रूप से घायल हैं। घायल किसानों का इलाज अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किसान अपने गन्ने को बेचने के लिए शुगर फैक्ट्री केरता लेकर जा रहे थे। ग्राम पंचायत सुदामा नगर के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक में बैठे 10 किसान घायल हो गए, वहीं दो किसान गंभीर रूप से घायल हुए है।
फिलहाल, दुर्घटना में घायल किसानों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया है। साथ ही घायल किसानों का अस्पताल में इलाज जारी है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर