जॉब न्यूज डेस्क :- सरकारी नौकरी में बैंक की नौकरी का युवा के बीच सबसे ज्यादा क्रेज है. अगर आप भी 9 टू 5 जॉब करना चाहते हैं तो नौकरी की यह खबर आपके लिए है. आईडीबीआई यानी इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने हाल ही में स्पेशल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।
नोटिफिकेशन के मुताबिक स्पेशल ऑफिसर के कुल 89 पदों को भरा जाना है. इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर से आईडीबीआई भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 दिसंबर 2023 तक भरे जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
▪️ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 9 दिसंबर 2023 से
▪️ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 25 दिसंबर 2023 तक
▪️शुल्क जमा करने की अंतिम तारीखः 25 दिसंबर 2023 तक
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 89 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, मैनेजर के पद शामिल हैं. ये भर्तियां अलग-अलग ग्रेड के लिए है।
योग्यता और उम्र सीमा
स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 28 साल से 40 साल तक के युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. डिप्टी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 35 से 45 साल होनी चाहिए।
सैलरी 90 हजार से ज्यादा
▪️डिप्टी मैनेजर ग्रेड डी – 1, 55,000 लाख रुपये
▪️असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी – 1,28,000 लाख रुपये
▪️मैनेजर ग्रेड बी – 98,000 रुपये
आवेदन शुल्क
आईडीबीआई बैंक भर्ती 2023 के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 200 रुपये. आवेदन शुल्क का भगुतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर