IND vs SA :- रविवार 10 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। हालांकि तमाम क्रिकेट फैंस को इस मैच में निराशा का सामना करना पड़ा।
दरअसल भारी बारिश के चलते यह मैच बिना किसी परिणाम के रद्द घोषित कर दिया गया। इस मुकाबले के दौरान टॉस भी नहीं हो सका। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से यहां लगातार वर्षा हो रही थी और इसका पहले से ही सबको अनुमान था। दोनों ही टीमें अब 12 दिसंबर को दूसरा टी20 मुकाबला खेलेंगी। क्वेरा में यह मैच खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 धुला
किंग्समीड डरबन में तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के तहत खेले जाने वाले पहले मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) का आमना-सामना होना था। हालांकि इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। दरअसल निर्धारित समय तक बारिश के न रुकने के चलते दोनों अंपायरों को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा। दोनों टीमों के फैंस को स्टेडियम से मायूस होकर लौटना पड़ा। मैच से पूर्व मौसम पूर्वानुमान में भी यह देखा जा रहा था। करीब चार-पांच दिनों से यहां लगातार वर्षो हो ही रही है। पिछले दिनों जब टीम इंडिया (Team India) ने यहां कदम रखा था, तब भी उन्हें एयरपोर्ट से बस तक भीगते हुए जाना पड़ा था।
टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 धुल जाने से भारतीय टीम को काफी नुकसान होगा। दरअसल अगले साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पूर्व भारत को तैयारी के लिए पांच ही अंतराष्ट्रीय मुकाबले मिलेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब उनके दो मुकाबले रह गए हैं। वहीं इसके बाद वह अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस श्रृंखला के बाद आईपीएल 2024 खेला जाएगा। बड़े टूर्नामेंट में कम तैयारी के साथ उतरना टीम इंडिया को महंगा पड़ सकता है। आपको बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू अब 12 दिसंबर को अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर