History of 12 December :- 12 दिसंबर का दिन इतिहास के पन्नों में अपने होने की गवाही देता है. 12 दिसंबर ही वो तारीख थी जब साल 1911 में भारत की राजधानी कलकत्ता (अब कोलकाता ) से बदलकर दिल्ली (history oh Delhi) कर दी गई. इसकी घोषणा खुद ब्रिटेन के राजा जॉर्ज V ने की थी. दरअसल ये पहला मौक़ा था जब ब्रिटेन के राजा भारत आए थे. इस ऐतिहासिक घोषणा के लिए पूरी दिल्ली (Capital Delhi) को दुल्हन की तरह सजाया गया था. किसी तरह की अराजकता न हो इसलिए जबरदस्त गिरफ्तारियां की गईं. इतिहासकार मानते हैं कि अंग्रेज दिल्ली पर अपनी छाप छोड़ना चाहते थे और ऐसा करने में वो सफल भी रहे. अंग्रजों ने यहां वायसराय हाउस और नेशनल वॉर मेमोरियल जैसी इमारतें बनाईं, जिन्हें आज हम राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के नाम से जानते हैं.
आज के इतिहास के दूसरे अंश में बात ‘बंकिम चन्द्र चटर्जी’ (‘Bankim Chandra Chatterjee) की कालजयी कृति ‘आनंदमठ’ की करेंगे. 12 दिसंबर साल 1882 में आज ही के दिन प्रसिद्ध बांग्ला उपन्यास ‘आनंदमठ’ (‘Anandmath’) का प्रकाशन हुआ था. संन्यासी आंदोलन और बंगाल अकाल इस उपन्यास की पृष्ठभूमि थी. इस उपन्यास की क्रांतिकारी विचारधारा ने पहले मुगलों और बाद में अंग्रेजों के गुलाम बन चुके देश में सामाजिक और राजनीतिक चेतना को जाग्रत करने का काम किया.
आज के इतिहास के आखिरी अंश में बात करेंगे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Happy Birthday Rajanikant) की… 12 दिसंबर को सुपरस्टार रजनीकांत अपना 73वां जन्मदिन (Rajinikanth celebrates his 73rd birthday) मना रहे हैं. 1950 में पैदा हुए रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राय गायकवाड़ है. फैंस उन्हें प्यार से ‘थलाइवा’ कहकर भी बुलाते हैं. परिवार की आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें कंडक्टर और कुली का काम भी करना पड़ा. रजनीकांत को उनके ज़िन्दगी का पहला रोल मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट ने दिया था. यहां एक नाटक में उन्होंने दुर्योधन का किरदान निभाया था. साल 1978 में थलाइवा की किस्मत चमकी और उनकी पहली फिल्म ‘बिल्ला’ रिलीज हुई. फिर क्या था तब से ये सिलसिला ऐसा चला की साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह वो छा गए.
देश-दुनिया में 12 दिसंबर का इतिहास
1882: बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का बांग्ला उपन्यास ‘आनंद मठ’ प्रकाशित हुआ.
1950: दक्षिण भारतीय सिनेमा के चर्चित सितारे और बेहद लोकप्रिय अभिनेता रजनीकांत का जन्म. रजनीकांत उनका फिल्मी नाम है जबकि उनका वास्तविक नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है.
1958: विल्सन जोन्स अमेच्यर बिलियर्ड्स में विश्व चैंपियन बने.
1964: ब्रिटेन से आजादी के एक साल बाद केन्या एक गणराज्य बना.
1988: दक्षिण लंदन में सुबह के व्यस्त समय में तीन रेलगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए.
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर