राजपुर- बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ठरगी गांव में आग की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई. जबकि मृत महिला का पति बुरी तरह से आग में झुलस गया जिसे गंभीर हालत में अम्बिकापुर मेडिकल कालेज रिफर किया गया . वही ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
*आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर पति-पत्नी की मौत*
दरअसल सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए ग्राम ठरगी में बैजनाथ उरांव और उसकी पत्नी पार्वतीया अपने घर मे ही चूल्हे के पास जमीन पर सो रहे थे. इसी दौरान घर में आग लग गया. वहीं सुबह जब ग्रामीणों ने बैजनाथ के घर से धुआं उठते देख उसके घर के पास पहुँचे और घर का दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हुए.
आग की चपेट में आने से जलने के बाद पति-पत्नी को अस्पताल लाया गया जहां पत्नी ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से झुलसने के कारण मृतिका महिला के पति बैजनाथ उरांव को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान बैजनाथ उरांव की भी मौत हो गई.
गंभीर रूप से झुलसे बैजनाथ को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से उसे डॉक्टरों ने अम्बिकापुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बैजनाथ उरांव ने भी दम तोड़ दिया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.
संवाददाता विकास कुमार यादव