जशपुर :- छत्तीसगढ़ में जशपुर सहित प्रदेश में हर विभाग सक्रिय हो गया है। आमतौर पर फोन न उठाने वाले अफसर भी विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनते ही सक्रिय हो गए है। अधिकारी अब रात में भी सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर घायल को समुचित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा रहे है।
साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी नजर रख रहे हैं।
दरअसल, शनिवार की रात सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हुए कार चालक को कलेक्टर डा. रवि मित्तल की पहल पर आधी रात को ना केवल चिकित्सकीय सहायता मिली अपितु उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च संस्थान रेफर करने पर वाहन की सुविधा भी जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया। जानकारी के अनुसार कुनकुरी के केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारी प्रताप राम निजी कार से शनिवार की रात को कुनकुरी के बस स्टैंड की ओर गए थे। काम निबटाकर वापस घर आने के क्रम में रेमते रोड में कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गईं। दुर्घटना में कार चला रहे प्रताप राम को हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्से मे गंभीर चोट आई।
जानकारी के मुताबिक, सड़क दुर्घटना की जानकारी बगिया स्थित मुख्यमंत्री आवास को मिली घायल की सहायता के लिए कलेक्टर डा. रवि मित्तल से अनुरोध किया. कलेक्टर डा. मित्तल ने रात को कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम तत्काल घटनास्थल भेजा। इलाज के लिए घायल प्रतापराम को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया. यहां घायल के ज़ख्म से हो रहे लगातार रक्तस्त्राव को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. रेफर किए जाने पर कलेक्टर डा. मित्तल ने घायल को रेफरल अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की। कलेक्टर ने घायल को उपचार के लिए हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
सीएम की सख्ती का दिखने लगा असर
फिलहाल, स्वास्थ्य सेवा को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सख्ती का असर जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ मे दिखने लगा है। शपथ ग्रहण के बाद सीएम साय ने प्रदेश की एम्बुलेंस सेवा मे सुधार के निर्देश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना या बीमार मरीज की सूचना मिलने के आधा घंटे के अंदर मे एम्बुलेंस सहायता के लिए पहुंच जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पतालो मे जेनरिक दवाओं की उपलब्धि सुनिश्चित करने को भी कहा है ताकि जरूरतमंदो को महंगी दवाओं से परेशानी का सामना न करना पड़े। इसका असर अब जिले में दिखने लगा है। यहां स्वास्थ्य व प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। पहले जहां अधिकारी फोन नहीं उठाने थे अब तुरंत फोन उठा रहे हैं और घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर तत्काल घायलों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या करा रहे है। साथ ही उन्हें समुचित इलाज मिल सके इसकी भी व्यवस्था की जा रही है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर