भिलाई से इंटरनेट मीडिया पर एक प्रेमी जोड़े का वीडियो जमकर प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में प्रेमी जोड़ा चलती बाइक पर रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है। लड़का बाइक चला रहा है जबकि लड़की आगे बैठी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, लड़की, लड़के को गले लगाए हुए है। बगल से गुजर रहे किसी कार सवार ने जोड़े की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।बताया जा रहा है कि यह वीडियो भिलाई-3 चौक के पास का है। जहां एक युवक बाइक के सामने टंकी पर युवती को बैठाकर रायपुर की ओर जाता नजर आ रहा है। हालांकि ये वीडियो कब का है और बाइक सवार युवक युवती कौन हैं, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। वीडियो में गाड़ी का नंबर भी स्पष्ट नहीं दिख रहा है। बताया जा रहा है कि भिलाई से रायपुर जाते समय किसी ने भिलाई-3 सिरसा गेट चौक के पास इस जोड़े का वीडियो बनाया था और उसे प्रसारित किया। बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी। इससे न सिर्फ बाइक सवार युवक और युवती की जान खतरे में थी, बल्कि रोड से गुजर रहे अन्य लोगों को भी खतरा था।
नियमानुसार होगी चालानी कार्रवाई: डीएसपी
फिलहाल, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि प्रसारित वीडियो उनके पास भी आया है लेकिन, बाइक का नंबर न मिल पाने के कारण किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वीडियो के आधार पर बाइक या युवक और युवती के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार चालानी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो
ज्ञात हो कि, करीब साल भर पहले इसी तरह का एक और वीडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें दो जोड़े नेहरू नगर भेलवा तालाब से पुष्पक नगर तक बाइक पर इसी तरह की हरकत करते हुए जा रहे थे। उस समय वीडियो के आधार पर पुलिस ने उनके बारे में पता लगाया था और चालानी कार्रवाई करने के साथ साथ उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी भी की थी।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर