रायगढ़। पीएम विश्वकर्म योजना अंतर्गत 500 से ज्यादा ही हितग्राही नामंकित हुए हैं। हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। पीएम योजना के तहत हुनरमंद परंपरागत व्यवसाय को निखारने के लिए शासन द्वारा हितग्राहियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं हितग्राहियों को प्रशिक्षण का अधिकतम पांच हजार रुपए तक मिलेगा।
पीएम योजना अंतर्गत का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अभी तक 500 से ज्यादा हितग्राहियों ने योजना अंतर्गत नामांकन किया है। योजना से जुडऩे के लिए हितग्राही निगम में संपर्क कर रहें हैं। योजना से संबंधित हितग्राही आफलाइन फार्म निगम के डे एनयू एल एम विभाग में जमा कर सकते हैं। इसमें 18 प्रकार के ट्रेड परंपरागत व्यवसाय का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें कारपेंटर बढ़ाई, नाव बनाने वाला, आस्ञाकार, लोहार, हथोड़ा और टूलकिट निर्माता, मरम्मत करने वाला, मूर्तिकार पत्थर तोडऩे वाला, सोनार, कुम्हार, मोची, फुटवियर कारीगर, राज मिस्त्री, टोकरी चटाई झाड़ू निर्माता, कायर बुनकर, गुडिय़ा और खिलौना निर्माता, नई, माल निर्माता मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली पकडऩे का जाल निर्माता, इस तरह 18 ट्रेड परंपरागत व्यवसाय शामिल हैं। प्रशिक्षणकर्ता को प्रति दिवस प्रशिक्षण शासन द्वारा ?500 रुपए 5 दोनों का ?2500 रुपए एवं एडवांस ट्रेनिंग के लिए ?5000 रुपए तक मिलेगा। प्रशिक्षण के लिए किसी भी चॉइस सेंटर या नगर निगम के डे एनयू एल एम में पंजीयन फॉर्म जमा किया जा सकता है। प्रशिक्षण उपरांत योजना के तहत टूलकिट लाभ डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को पहले चरण में एक लाख रुपए तक की और दूसरे चरण में ?2 लाख रुपए तक की सहायता मात्र 5त्न की ब्याज से बैंकों द्वारा लोन दिया जाएगा। पंजीयन के लिए आवेदनकर्ताओं को हितग्राही का आधार कार्ड परिवार, उनके परिवार का आधार कार्ड फोटो कॉपी, राशन कार्ड का फोटो कॉपी एवं बैंक पासबुक का फोटो कॉपी मोबाइल नंबर सहित आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा।