लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार आम लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है. जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की जा सकती है. केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 रुपये से लेकर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती है.
अगले साल लोकसभा चुनाव है और इसी कड़ी में केंद्र सरकार जनता को साधने में जुट गई है. अब आम आदमी को महंगाई से बड़ी राहत देने की तैयारी चल रही है. खबर है कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में जल्द ही कटौती की घोषणा कर सकती है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Reduce) में 6 से 10 रुपये तक की कटौती की जा सकती है. इसको लेकर सरकार की तेल कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है.
पिछले साल 22 मई से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नही किया गया है. पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Update) काफी समय से अपरिवर्तित हैं. आखिरी बार केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. इस दौरान पेट्रोल और डीजल के लिए कुल कटौती 13 रुपये और 16 रुपये प्रति लीटर हुई थी.
इतना कम हो सकते हैं दाम
अब पेट्रोलियम मिनिस्ट्री और फाइनेंस मिनिस्ट्री पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने को लेकर चर्चा कर रही है. इसके अलावा तेल कंपनियों से भी बात की जा रही है. अगर सबकुछ सही रहता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमत 6 रुपये से 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है.