जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बगीचा के हर्रा डीपा उप स्वास्थ्य केंद्र के रवैए से वहां के ग्रामीण भारी परेशान हैं आज भी उप स्वास्थ्य केंद्र हर्रा डीपा में ताला बंद कर कर्मचारी केंद्र से नदारद हैं मरीजों बिना इलाज कराए ही लौट रहे हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 कर्मचारी पदस्थ हैं, जिनमे एक का किसी गांव में ड्यूटी लगा है। और दो जिसे स्वास्थ्य केंद्र में रहना था वो अस्पताल में ताला जड़ कर नदारद हैं।
वहीं केंद्र में इलाज कराने आए मरीजों को बैरन घर लौटना पड़ रहा है।
मरीजों ने बताया की हमें आज ही के दिन बुलाया गया था पहले भी 3 , 4 बार हमलोग आ चुके हैं लेकिन इलाज नहीं किया जाता है आज बुलाया गया था लेकिन विभाग में ताला लगाया गया है। गांव दूर होने के कारण रोज आने जाने में हम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
ग्रामीणों ने आगे बताया की यहां पदस्थ कर्मचारियों का व्यवहार भी सही नहीं है ठीक ढंग से बात चीत नहीं किया जाता है ।
वहीं गांव के पंच व उपसरपंच तथा कुछ ग्रामीणों ने मौके पर जाकर 1 पन्ने का शिकायत पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा के नाम तैयार कर लिए हैं जिसमे वहां पदस्थ कुछ लापरवाह कर्मचारियों को अन्यत्र हटाने की मांग की गई है।
मामले में SDM आरएस लाल ने मामले में जांच कर कार्यवाही की बात कही है
मामले में स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी पक्ष जानने प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया ।