जशपुर बगीचा:- जशपुर में शिक्षा विभाग खासकर शासकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर पूरी तरह से शून्य हो चुका है, कई स्कूलों में बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा है तो कई विद्यालयों में शिक्षक नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं ।
ऐसा ही मामला बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत डोभ अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय सरना टोली (संकुल तोरा) का है जहां से बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल हो रहा है । विद्यालय सरना टोली में 2 शिक्षक पदस्थ हैं सोनू राम, रविशंकर राम जो कई दिनों से अनुपस्थित हैं जिसकी विभाग के द्वारा कोई खोज खबर नहीं किया जा रहा है ऐसे में लापरवाह शिक्षकों का मनोबल बढ़ती जा रही है
वहीं बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ाई का स्तर पूरी तरह से गिर चुका है बच्चे अपनी स्कूल तक का नाम बताने में असमर्थ हैं ।
वहां के बच्चे बताते हैं कि एक शिक्षक रविशंकर जो कई दिनों से अनुपस्थित हैं हमेशा नशे में सराबोर होकर विद्यालय पहुंचते हैं ।
ऐसे में शिक्षा का स्तर जबकि अब मुख्यमंत्री के गृह जिले में क्या है आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं।
अब देखना होगा कि ऐसे शराबी और लापरवाह शिक्षकों पर शिक्षा विभाग क्या जांच या कार्यवाही करती है ।