मुकेश कुमार संवाददाता
दिनांक 9/01/2024
सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लाक में हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा का समापन निम्हा व खुटिया में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने दो कार्यों की घोषणा करके किया।
विधायक की आगमन को लेकर शिविर में शुगा, शैला, कर्मा नृतकों ने जोरदार नृत्य कर स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों ने अपने गांव की समस्या बताते हुए कहा क्षेत्र के लोग कांग्रेस की सरकार में कई बार क्षेत्रीय प्रतिनिधि समेत अधिकारियों को समस्या समाधान करने की गुहार लगाई इसके बावजूद गांव में मूलभूत जैसी समस्या आज भी बनी हुई है। लोगों की समस्या सुन अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा हमारी सरकार झूठ नहीं बोलती है लोगों की आशीर्वाद से मैं विधायक बना हूं जिसे पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा भाजपा की सरकार ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से 3100 रुपए देने का वादा किया था जिसे सरकार बनते ही 21 क्विंटल की खरीदी शुरू कर दिया है और अभी वर्तमान में मिल रही अंतरराशि भी बहुत जल्द लोगों को मिलेगा। महतारी वंदन योजना के तहत हर घर की महिलाओं को ₹1000 राशि भी बहुत जल्द दिया जाएगा इसके लिए फार्म भरवाने की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश में 18 लाख आवास बनाने की घोषणा भी धरातल में शुरू हो गया है अब गांव में एक भी घर कच्चे कि नहीं पक्के का होगा यह मोदी जी की गारंटी है।
विधायक ने गौहानी के पण्डोपारा में पानी की सुविधा के लिए एक हैंडपंप खनन कराने का घोषणा किया व तत्काल नरेगा से तालाब गाड़ी कारण का निर्देश जनपद सीईओ को दिया और में खुटिया मेन रोड से गौहानी तक सड़क बनाने की आश्वाशन ग्रामीणों को दिया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने संबोधित करते हुए कहा मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु व्यवसाय के नेतृत्व में प्रदेश की विकास बेहतर होगी वैसे भी वे सरगुजा संभाग से आते हैं। मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने केंद्र कीजनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को बताते हुए कहा अबकी बार छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट कर मोदी जी को तोहफा देना है इसके लिए आप लोगों की आशीर्वाद का जरूरत है। कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित करते हुए योजनाओं की जानकारी दी।
खुटिया के गौहानी पारा में दो पण्डो परिवार में दो कुपोषित नन्हें बच्चों को पदस्थ एक शिक्षक एवं शिक्षिका ने भरण पोषण करने के मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडेय व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लिए गोद लिया। इस दौरान भाजपा नेता बृजकिशोर पांडे, रामनारायण दुबे, दिनेश बारी, कामेंद्र राजवाड़े, मदन राजवाड़े, परमेश्वर प्रजापति, महेश्वर राजवाड़े, लालजीत पैकरा, बलवंत सिंह, दुलार सिंह, वंशरूप सिंह, अशोक सिंह, हुकुम सिंह, जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडेय, पंचायत इंस्पेक्टर अनिल वर्मा, समेत विभाग अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।