सारंगढ़-बिलाईगढ़, कलेक्टर श्री के एल चौहान ने बिलाईगढ़ में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्राओं ने फूलों से कलेक्टर श्री चौहान का स्वागत किया। श्री चौहान ने बच्चों से पूछा कि छात्रावास में समय पर और मात्रा के हिसाब से नाश्ता, खाना मिलता है या नहीं। बच्चों ने समय पर और मात्रा के हिसाब से खाने मिलने की जानकारी दी। कलेक्टर ने रसोईया से क्या पका रहे कि जानकारी लिया और आलू-अंडा कितने बच्चों के लिए है और कितना पक रहा है
कि जानकारी लिया। रसोईयों ने गिनती में संख्या बताया तो निकालकर गिनती का सत्यापन कराया। सत्यापन में गिनती सही पाया गया। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि आप लोग बिना डर के कोई भी बात हैं तो बताएं और किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो बताएं। श्री चौहान ने बच्चों से कलेक्टर कार्यालय देखने-जानने की इच्छा के बारे में बच्चों से जानकारी लिया तो सभी बच्चों ने कलेक्टर कार्यालय देखने की इच्छा जतायी। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी, सहायक आयुक्त आशीष बैनर्जी, परियोजना निदेशक हरिशंक चौहान उपस्थित थे।