जशपुरनगर :- जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में जेईई प्रतियोगिता परीक्षा हेतु गणित संकाय के शिक्षक की आवश्यकता है। उम्मीदवार को गणित में एम.एस.सी., बी.टेक होना आवश्यक होगा। प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में न्यूनतम 02 वर्ष के अनुभव एवं पी.एच.डी. डिग्रीधारी को प्राथमिकता दी जाएगी।
योग्य उम्मीदवार 05 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र के साथ संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार अपना संक्षिप्त शैक्षणिक जानकारी ईमेल sankalpjsp@gmail.com में भी भेज सकते हैं। वेतन योग्यतानुसार तय की जाएगी। किसी भी प्रकार का टी.ए., डी.ए. का भुगतान नहीं किया जाएगा।