जशपुर:- आज पूरा देश मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भक्ति में सराबोर होकर झूम रहा है । कहीं अखंड रामायण पाठ, यज्ञ, हो रहा है तो कहीं डीजे की धुन में भक्त थिरकते नजर आ रहे हैं ।
इसी कड़ी में जशपुर जिले के पंडरा पाठ में आयोजित अखंड रामायण पाठ में बगीचा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा कुमार प्रमोद सिंह एवं क्षेत्र के बी डी सी श्रीमती पार्वती बाई शामिल होकर भक्तों के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।
वहीं गांव के भक्तों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरेगा कार्यक्रम अधिकारी अजित जयसवाल तथा बीडीसी श्री हरी लीला कीर्तन में जमकर झूमे तथा भक्तों का उत्साह वर्धन किए।