जशपुरनगर :- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा ने विगत दिवस जनपद पंचायत जशपुर और मनोरा के सभी पंचायत सचिवों व तकनीकी सहायकों की समीक्षा बैठक लेकर पीएम आवास निर्माण की जानकारी ली। इस अवसर पर जशपुर एडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा, जनपद पंचायत सीईओ जशपुर एवं मनोरा उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ ने पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन कार्य की प्रगति की जानकारी ली और सभी पंचायतों के आवास निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण हेतु शेष आवासों को तत्काल पूरा करें। इस हेतु उन्होंने समय-सीमा निर्धारित कर समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्माण कार्य के प्रगति नहीं लाने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही।