जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक बार फिर खून की होली खेली गई है।
एक बुजुर्ग की रास्ता रोककर कुछ लोगों ने मारपीट किया है
मारपीट के बाद घायल पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया है
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भडीया की है वहीं के निवासी राजा राम यादव अपने दामाद के यहां भेड़ी कोना ढाई लाख रु लेकर जा रहा था उसी दौरान भड़ीया से कुछ ही दूरी पर जंगल के पास कुछ लोग मिले और बुजुर्ग के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जिससे बुजुर्ग वहीं बेहोश हो गया आनन फानन में उसे बगीचा अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज हेतु अंबिकापुर रेफर किया गया है जहां उसका इलाज जारी है ।
अभी बुजुर्ग राजाराम (पीड़ित) की हालत गंभीर बताई जा रही है
हालांकि पुलिस मामले में जुट गई है।
फिलहाल पुलिस थाने में आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का धारा 294,323,34,506,341 के तहत मामला दर्ज कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले में दूसरे पक्ष से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।