जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में कुछ ही देर पहले बड़ा सड़क हादसा हुआ है हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना सन्ना थाना क्षेत्र के चंदाडिपा के पास हुई है तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है ।
मामले में पुलिस ने बताया की दोनो युवक पंडरा पाठ के रहने वाले थे दोनों साथ में जशपुर की ओर जा रहे थे उसी दौरान सोनक्यारी के एक पिकअप ने चंदा डीपा के पास सामने से जोरदार ठोकर मार दी जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई , घटना सोमवार दोपहर की है ।
घटना के बाद पिकअप को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है तथा आगे की कार्यवाही कर रही है ।