जशपुरनगर :- पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने कन्या छात्रावास लुड़ेग,बालक छात्रावास लुडेग और बालक छात्रावास गाला का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की व्यवस्था, पढ़ाई व्यवस्था, साफ सफाई आदि का अवलोकन किया। लुड़ेग में शाम की कक्षाएं अधीक्षिका द्वारा स्वयं संचालित की जाती हैं।गाला में अतिरिक्त पढ़ाई के लिए शिक्षकों को भेजने बीईओ पत्थलगांव को निर्देशित किया गया। उन्होंने बच्चों से भोजन व्यवस्था संबंधी जानकारी ली ।बच्चो ने भोजन इत्यादि समय पर मिलना बताया है। उन्होंने छात्रावास अधीक्षकों को भोजन व्यवस्था, पढ़ाई व्यवस्था, साफ सफाई नियमित बेहतर करने के निर्देश दिए।