रोहित यादव / सूरजपुर : -प्रतापपुर विकासखंड के नगर पंचायत जरही निवासी हिमांशु ड्रेसेस में भीषण आग लग गई थी जिससे व्यवसायी को बहुत नुकसान हो गया था क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते क्षेत्र के दौरे के दौरान नगर पंचायत जरही के हिमांशु ड्रेसेस के संचालक राजू गुप्ता से मिलीं और सांत्वना देते हुए अपने तनख्वाह से आर्थिक सहयोग दिया।उन्होंने संचालक को हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया है।गौरतलब है कि राजू गुप्ता के कपड़े की दुकान में गुरुवार की रात को आग लग गई थी और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था।