जिला ब्यूरो चीफ ध्रुव जायसवाल
M.C.B
साईं दरबार के नेकी की दीवार की सराहना
शिविर स्थल में सांई दरबार मनेंद्रगढ़ के सौजन्य से सांई दरबार चित्रगुप्त धाम द्वारा नेकी की दीवार स्टॉल लगाया गया था। जिसका ध्येय वाक्य है ’’जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जावें’’, जो आपकी जरूरत का है यहां से ले जावें उद्देश्य के साथ शिविर में आए ग्रामीणों को निःशुल्क वस्त्र दान किए। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सांई दरबार मनेंद्रगढ़ के इस नेक और पुनीत कार्य की प्रशंसा की और अपने हाथों से जरूरतमंद ग्रामीणों को वस्त्रों का वितरण किया।
जिला स्तरीय स्वास्थ्य एवं समाधान शिविर को सफल बनाने में खड़गवां एसडीएम विजेन्द्र सारथी, खड़गवां थाना प्रभारी रामनयन गुप्ता, महिला बाल विकास अधिकारी आर.के. खाती सहित आदिवासी विभाग, जनपद पंचायत, वन विभाग एवं एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह, महासचिव सरवर अली, सतीश गुप्ता, राजीव वर्मा, रमन सिंह, रामचरित द्विवेदी, श्रीकांत शुक्ला, श्रीराम बरनवाल, विनय पांडेय, अभिजीत मुखर्जी, दुलाल डे, नियाज अली, आलोक बरवा, धीरेंद्र विश्वकर्मा, दिनेश द्विवेदी, राजेश सिन्हा, अविनाश चंद्र, नसरीन असरफी, मनोज श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, शराफत अली, सुजीत शाह, राहुल द्विवेदी, महेंद्र शुक्ला, सरफराज अहमद, वरूण चक्रवर्ती, अंकुश गुप्ता, एबी सिद्दीकी, डीसी बघेल, नीलेश प्रताप सिंह, चंद्रकांत गढ़वाल, सुरेश मिनोचा, राकेश बंसल, शकील अंसारी, राजकुमार केशरवानी, नागेंद्र दुबे, गुरदीप अरोरा व अरूण श्रीवास्तव की सराहनीय योगदान रहा।
मंच का सफल संचालन रामचरित द्विवेदी तथा सतीश गुप्ता ने की वहीं शिविर में उपस्थित समस्त जनों रमन सिंह ने आभार व्यक्त किया