जिला ब्यूरो चीफ ध्रुव जायसवाल
कोरिया 14 फरवरी 2024/ जिले के अपर कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो का स्थानांतरण कोण्डागांव जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहीं श्रीमती नंदिनी साहू का स्थानांतरण सूरजपुर जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर हुआ है। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इन दोनों अधिकारियों को एक सादे समारोह में जिला प्रशासन द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने दोनों अधिकारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनने पर बधाई देते हुए कहा कि शासन ने जो दायित्व सौंपे हैं, उसे जवाबदेही के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा हम सब आम लोगों के सेवा के लिए हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहयों को मिले, हर दिन नया करने को सोचे, जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसे लगन और जुनून के साथ करें। स्वयं आकलन करते हुए सोचे कि आज क्या काम करना है, क्या काम अधूरा है, सीखने की उम्र नहीं होती इसलिए छोटे से छोटे कर्मचारी से भी कार्य सीखा जाना चाहिए और हरदम सकारात्मक विचार के साथ आगे बढ़ना चाहिए साथ अपनी टीम के साथ सदैव तालमेल के साथ कार्य करने की गुण विकसित करनी चाहिए।
अपर कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महज सात माह किसी भी विभाग या संस्था में काम करने के लिए बहुत कम समय होते हैं, उसके बावजूद जिला कलेक्टर श्री लंगेह के मार्गदर्शन और नेतृत्व ने जिस तरह से नवाचार और कार्य के प्रति उत्साह पैदा की है, वह निश्चित ही कार्यकाल के दौरान उसका लाभ मिलने की उम्मीद की।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहीं श्रीमती नंदिनी साहू ने कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो सीखने और समझने का अवसर मिला है, वह उनके कैरियर के लिए काफी उपयोगी होगी। महज सात माह का उनका कार्यकाल सदैव याद रखने का जिक्र किया।
अपर कलेक्टर के रूप नवपदस्थ श्री अरूण कुमार मरकाम ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना के साथ सौंपे गए जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे साथ ही दोनों अधिकारियों के सीईओ बनकर स्थानांतरण के सुखद और कोरिया के प्रशासन के लिए एक यादगार बताया।
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों को जिला प्रशासन, राजस्व एवं निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट का विदाई दी गई। विदाई समारोह में जिले के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।