जशपुर:- पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्र के निगरानी, गुण्डा बदमाशों की नियमित चेकिंग करने, हाजिरी लगाने, उनका गुजर-बसर की तस्दीक करने के निर्देश दिये गये हैं।
➡️उक्त निर्देश के परिपालन में आज दिनांक 16.02.2024 को सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक रविशंकर तिवारी एवं स्टाॅफ द्वारा क्षेत्र के 01 गुण्डा एवं 10 निगरानी बदमाशों को थाना जशपुर में तलब किया गया। बदमाशों की हाजिरी लगाकर सामाजिक परिवेश में बने रहने, किसी भी अपराधिक कृत्य में संलग्न नहीं रहने, कहीं भी किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं करने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने, किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर ठोस कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त हिदायत दी गई। उक्त कार्यवाही आगे भी अभियान के तहत् प्रत्येक थाना/चैकी में जारी रहेगी।
—-00—-