उपजेल सारंगढ़ में पदस्थ जेलर संदीप कश्यप पर निरुद्ध बंदियों ने मारपीट का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि रविवार को बंदियों से रुपए की मांग की गई थी, लेकिन रूपए नहीं मिलने से नाराज जेलर ने जमकर मारपीट किया है, जिससे गंभीर रूप से घायल बंदियों का उपचार सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे, जिससे मंगलवार को चार सदस्यीय टीम उप जेल पहुंच कर मामले की जांच में जूटी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ उपजेल का जेलर संदीप कश्यप निरूद्ध बंदियो से मारपीट करके परिजनो को फोन कराकर पैसे की मांग करते हुए अपने पर्सनल एकाऊंट में पैसे ट्रांसर्फर कराने के लिये बंदियो पर दबाव बनाता है। इस संबंध में बरमकेला ब्लाक के ग्राम बोंदा निवासी दिनेश चौहान विगत 9 माह से सारंगढ़ उपजेल में निरूद्ध बंदी है। उसने बताया कि रविवार को जेलर ने कहा कि अपने घर से रुपए मंगाओ, उसके मना करने पर जेलर ने करीब चार घंटे तक उसकी जमकर पीटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही दिनेश चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि जेलर ने उससे 50 हजार रूपये की मांग किया था और परिजनो को फोन करके पैसे एकाऊंट मे ट्रांसफर कराने के लिये दबाव बना रहा था, लेकिन उसके पास पैसा नहीं होने के कारण मना कर दिया, जिसके जेलर व सुरक्षा प्रहरियों ने उसके साथ जमकर मारपीट किया है। साथ ही बंदी दिनेश का आरोप है कि पखवाड़े भर पहले ही उसने जेलर के एकाऊंट में 40 हजार रूपये ट्रांसर्फर कराया था और अब फिर से उससे 50 हजार रूपये की मांग कर रहा था। ऐसे में जेलर व प्रहहिरयों से मारपीट से घायल हुए दिनेश चौहान की स्थिति गंभीर होने पर उसे सरकारी हस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में दिनेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसके परिजनेां ने सोमवार को स्थानीय कलेक्टर धर्मेंद्र साहू से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। जिससे कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी वासु जैन को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश जारी किया गया, जिससे सोमवार को देर रात एसडीएम बासू जैन ने अस्पताल पहुंच कर घायल बंदी दिनेश चौहान का बयान दर्ज किया है।
जेल में बंदियों के पास मोबाइल मिला था, जिसे जब्त करने पर उनके द्वारा धमकी दिया जाने लगा था, जिसके चलते हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। जहां तक बात रुपए लेन-देन की है तो यह गलत है।
संदीप कश्यप, जेलर उपजेल सारंगढ़
जांच टीम पहुंची उप जेल
एसडीएम द्वारा बंदी का बयान दर्ज करने के बाद मंगलवार को चार सदस्यीय टीम का गठन किया, जिसमें तहसीलदार, बीएमओ, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों को शामिल करते हुए मंगलवार को दोपहर बाद टीम शामिल अधिकारी उप जेल पहुंच कर जेलर व प्रहरियों का देर शाम तक बयान दर्ज किया है। वहीं बताया जा रहा है कि चारों अधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार कर बुधवार को कलेक्टर को सौंपेंगे, जिसके बाद जो तत्य सामने आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
दर्जनभर बंदियों को आई चोट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दिनेश चौहान के साथ वहां बंद अन्य बंदियों से भी रुपए की मांग करते हुए मारपीट किया गया है। जिसमें दिनेश चौहान का नाम पहले नंबर पर है। वही दीपक पटेल, रोहित पटेल, नारायण दास आदि बंदियो का भी नाम इस मारपीट करने वाले बंदियो की सूची में है। बताया जा रहा है कि नारायण दास के सिर पर डंडे से हमला किया गया है। जिससे उसके सर फटने से तीन टांका लगा है।