जशपुर/सन्ना:- मिशन संस्था से करलू कोरवा को जमीन वापस दिलाने की मांग को लेकर बीते दिन जशपुर जिले के सन्ना कल्याण आश्रम सामुदायिक भवन में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के सैकड़ो ग्राम प्रमुखों के साथ बैठक किया ।जिसमें आने वाले समय मे सन्ना तहसील मुख्यालय में जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नेतृत्व में करलू कोरवा को उसके हक की भूमि का कब्जा दिलाने की मांग के लिए हजारों हिन्दू समाज के लोगों के साथ बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।
आपको बता दें कि मामला जशपुर जिले के सुदूर अंचल सन्ना क्षेत्र के खेड़ार भैंसडीपा गांव की है जहां बीते कुछ वर्ष पहले करलू कोरवा नामक व्यक्ति के पूर्वजों की लगभग 4 एकड़ की भूमि पर छल पूर्वक गलत तरीके से अवैध रूप से मिशन स्कूल सह चर्च का निर्माण कर दिया गया जिसके बाद पीड़ित करलू कोरवा मामले को लेकर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के पास गया जिस पर पूर्व मंत्री ने करलू कोरवा के लिए निःशुल्क अधिवक्ता के रूप में जनजाति सुरक्षा मंच के विधिक सलाहकार रामप्रकाश पाण्डे को मामले की जानकारी दे कर न्यायालय के शरण में भेजा जिस पर अधिवक्ता रामप्रकाश पाण्डे के द्वारा करलू कोरवा के हक में केश लड़ा गया और अंत मे 4 अगस्त 2023 को न्यायालय कलेक्टर ने उक्त मामले में फैसला देते हुये कहा कि उक्त भूमि को छल पूर्वक अनावेदक गण के द्वारा लिया गया है जिसे 15 दिवस के भीतर अधिनस्त न्यायालय राजस्व अभिलेख दुरस्त करते हुए वाद भूमि पर करलू कोरवा का नाम दर्ज करते हुए मौके पर कब्जा सौंपने की कार्यवाही करें।परन्तु उक्त आदेश के छः माह बीतने के बावजूद भी अधीनस्थ न्यायलय ने कोई कार्यवाही नही की और अंत मे बीते 18 फरवरी 2024 को अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत और पूरी टीम के द्वारा सन्ना में वनवासी समाज के हजारों लोगों के साथ आन्दोलन करते हुए रैली और धरना प्रदर्शन किया गया और प्रशासन को चेतावनी देते हुए उक्त सभा में कहा गया कि 15 दिवस के भीतर करलू कोरवा का नाम चढ़ाते हुए कब्जा दिया जाये अन्यथा फिर तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे। हालांकि आन्दोलन के दूसरे दिन ही प्रशासन ने अभिलेख दुरस्त करते हुये करलू कोरवा का नाम उक्त भूमि पर चढ़ा दिया परन्तु अब तक करलू कोरवा को कब्जा नहीं सौंपा गया है।जिसे लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के प्रमुख पदाधिकारियों ने सन्ना कल्याण आश्रम सामुदायिक भवन में पूरे क्षेत्र के सैकड़ों ग्राम प्रमुखों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई और आने वाले समय मे बड़े आन्दोलन होने की बात कही जा रही है।उक्त बैठक में प्रमुख रूप से सन्ना संरक्षक राजकुमार गुप्ता(राजू गुप्ता),जिला संयोजक नयु राम भगत,सन्ना संयोजक जगमोहन भगत, करलू कोरवा, जगेशवर राम,नन्दगोपाल यादव,लस्सु पण्डा, ननकी बाई,लम्बोदर कोरवा के साथ सैकड़ों ग्राम प्रमुख मौजूद थे।
जनजाति सुरक्षा मंच की जिला अध्यक्ष नयु राम भगत ने बताया कि करलू कोरवा को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने आने वाले समय में हजारों वनवासी समाज के साथ सन्ना में तहसील कार्यलय का घेराव और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत उपस्थित रहेंगे।