*भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद*
*नवदंपतियों को उपहार में घरेलू सामग्री कन्यादान सबसे बड़ा महादान होता है- शांता साय*
हीरालाल राठिया लैलूंगा
लैलूँगा/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत रायगढ़ जिला के लैलूँगा जनपद पंचायत के इंद्रपस्थ हाई स्कूल मैदान के प्रांगण में आयोजित किया गया ।सामूहिक विवाह में 67 वर-वधू दाम्पत्य सूत्र में बंधे।
, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए
श्रीमती शांता साय ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों के शादी की चिंता होती है, आज के समय में शादी में लाखों रूपये खर्च हो जाते हैं, सामूहिक विवाह एक पुनीत कार्य है। सामूहिक विवाह के माध्यम से कम खर्च में एक ही मंच पर एक से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न हो जाता है, सब लोग मिलकर वर-वधू को आशीर्वाद देते है और उनके
सुखमय जीवन की कामना करते है। फिजूल खर्च से बचने का यह एक अच्छा उदाहरण है, इस कार्यक्रम को देख कर अन्य लोगों को भी सीख मिलेगी। श्रीमती शांता साय ने कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल वर-वधू को कन्यादान सबसे बड़ा महादान होता है, योजना के अंतर्गत संबंधित बालिकाओं के विवाह के लिए राशि 50000 रूपये का प्रावधान है, इसके साथ ही राशि में से प्रत्येक जोड़ों के लिए राशि 21000 रूपये का डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में एवं शेष राशि का उपयोग विवाह सामग्री, उपहार सामग्री एवं अन्य व्यवस्था किया जाता है।
महिला बाल विकास के अधिकारी श्री मति जोलजीना लकड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत आज लैलूँगा में कुल 67 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हो रहा है, इन सभी नवदंपतियों को घरेलु उपयोग की लिए सामग्री प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने नवदंपतियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास की ओर अग्रसर होने का आग्रह किया और इन नवदंपतियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आर्शीवाद दिया। इस कार्यक्रम में लैलूँगा के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय अधिकारियों और, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।