जशपुर बगीचा:-घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.03.2022 को प्रार्थी राजेश्वर पैंकरा निवासी ग्राम सरडीह ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 23 वर्षीय बहन दिनांक 21.03.2022 के शाम लगभग 07 बजे घर वापस आ रही थी, उसी दौरान रास्ते में सुनीता पैंकरा, इन्द्रो प्रसाद एवं उनके परिवार द्वारा प्रार्थी की बहन को मोबाईल फोन से इन्द्रो प्रसाद से क्यों बात करती हो कहकर वाद-विवाद कर युवती को शर्मिन्दा किये थे। दिनांक 26.03.2022 के शाम को भी मोबाईल फोन से बात करने को लेकर पुनः वाद-विवाद हुआ था, इसी वाद-विवाद से युवती अत्यंत दुखी होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मर्ग जॉंच में आरोपी पति-पत्नि द्वारा उक्त युवती को आत्महत्या करने हेतु प्रेरित करना पाये जाने पर उक्त दंपत्ति के विरूद्ध थाना बगीचा में धारा 306 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान थाना बगीचा से हमराह स्टॉफ के तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पता-तलाश कर आरोपी पति-पत्नि को अभिरक्षा में लिया गया। मामले में आरोपीगण 1-इन्द्रो प्रसाद उम्र 24 साल एवं 2-सुनीता पैंकरा उम्र 24 साल निवासी सरडीह के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 29.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना करने एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. जे.आर. कुर्रे, प्र.आर. 347 मनोज सिंह, प्र.आर. 323 रामानुजम पाण्डेय, आर. 564 फुलजेंस टोप्पो, आर. 152 घुंजू राम भगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
——00——