जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के पंडरा पाठ क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर बड़ी संपति को हाथ लगाया है चोरों ने ढाई लाख से भी अधिक कीमत की बुलेट बाइक को चोरी का निशाना बनाया है , लगातार पाठ क्षेत्र में समय का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र के चुंदा पाठ निवासी जनार्दन यादव ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है की मेरी बाइक बुलेट रॉयल एनफील्ड क्रमांक CG 15 EC 5048 को दिनांक 14 अप्रैल 2024 को अपने घर के बरामदा में खड़ा किया था लेकिन जैसे ही सुबह हुई, खड़े किए हुए स्थान पर बुलेट बाइक नहीं थी, किसी अज्ञात व्यक्ति के चोरी कर लिया गया है।
आवेदन बताया गया है संभवतः घटना की देर रात पिकअप वाहन में लोड कर बुलेट की चोरी की गई है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पता तलाश कर रही है । लेकिन इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।