गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना जिले के सभी विकासखण्ड एवं संकुलों में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के रूप में चल रही है जिसमें प्रशिक्षण के साथ साथ शैक्षिक स्टॉल मेला लगाकर माताओं को शिक्षित कर खेल खेल में प्रभावी शिक्षा बच्चों को दी जा रही है।इसी कड़ी में मरवाही ब्लॉक के संकुल पथर्रा में संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा प्रशिक्षण सह मेला का आयोजन बुधवरिया बाई सरपंच मड़ई मुख्य आतिथ्य एवं दिलीप कुमार पटेल एबीईओ मरवाही, सेमजीर बाई ओट्टी सरपंच
सेखवा,उपसरपंच गोविन्द विशिष्ट आतिथ्य व पूर्व संकुल प्रभारी टी.एस. सलाम की अध्यक्षता में मिडिल स्कूल मड़ई में किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में संकुल पथर्रा सीएसी के.के.देवांगन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रशिक्षण सह मेला में मुख्य रूप से 09 काउंटर लगाये गए थे जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं माताएँ मुख्य रूप से सम्मिलित रहीं।स्टॉल में क्षमता आधारित प्रारम्भिक गतिविधियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।शारीरिक एवं क्रियात्मक विकास गतिविधियाँ अन्तर्गत नाम वजन ऊंचाई ,टेड़ी मेड़ी रेखा पर चलना, चित्र पर रंग भरना,कागज से काम फोल्ड ,सामाजिक और भावनात्मक विकास गतिविधियाँ अन्तर्गत स्वयं का नाम और पता बताना,साफ सुथरा रहना,बिना झिझक बात करना,बौद्धिक विकास गतिविधियाँ अन्तर्गत वस्तुओं का वर्गीकरण,दिए गए वस्तु या चित्र को क्रम से सजाना, छोटा बड़ा में फर्क पहचानना, भाषा विकास गतिविधियाँ अन्तर्गत कहानी सुना पाना,चित्र देखकर
बोलना,अक्षर पहचान,अक्षर देखकर लिखना, इसके साथ ही गणित पूर्व तैयारी सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियाँ कराई गईं।इस पर माताओं ने कुशलता पूर्वक कार्य भी किया साथ ही बच्चों का कॉन्सेप्ट क्लीयर भी किया गया।कार्यक्रम में कुमारी वंदना व साथी विद्यार्थियों द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं शिक्षक बलराम तिवारी ने अंगना म शिक्षा पर आधारित प्रेरक गीत प्रस्तुतकर माताओं को खेल खेल पर शिक्षा देने हेतु संबोधित किया तथा रामवती गुप्ता सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत कीं।कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक कमल किशोर देवांगन ने कियाऔर कार्यक्रम आयोजन के मुख्य उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।इस अवसर पर स्मार्ट माता मीना पुरी का चयन कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्थानीय पंचायत सरपंच बुधवरिया बाई ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी आगंतुकों के लिए ठंडा माजा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल ने उद्बोधन में कहा कि अंगना में शिक्षा एक नवाचार के रूप में माना जा रहा है लेकिन लगता नहीं है क्योंकि अंगना में शिक्षा ग्रहण करके ही हम सभी लोग बड़े हुए हैं।अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यही है कि माताओं की क्षमता वृद्धि कर इस विषय में उनकी सहभागिता प्राप्त करना क्योंकि माताएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।
मुख्य अतिथि सरपंच बुधवरिया बाई ने कहा इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित करने में महिलाओं में जागरूकता आयेगी और बच्चों को शिक्षा की पाठ पढ़ाने में महिलाएँ बढ़चढ़कर दायित्व निर्वहन करेंगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केवल सिंह मराबी,उमाशशि चतुर्वेदी,ध्यानसिंह मराबी,बलराम तिवारी, विजय प्रताप ओट्टी,अंजुलता राजेन्द्र सिन्द्राम,कमलेश पुरी, गायत्री पैकरा, सुभद्रा कैवर्त,चंद्रकली वाकरे,सुनीता यादव, कैलसिया मसराम,कु.वर्षा रानी टीकम मराबी,प्रदीप मराबी सहित संकुल पथर्रा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं,सीखमित्र,सचिव,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।