कोरबा : माजदा वाहन में पांच भैंस को लोड कर ले जा रहे एक आरोपित को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार किया। जबकि तीन आरोपित भागने में सफल हो गए। फरार आरोपितों की पुलिस पतासाजी कर रही है। सभी भैंस चोरी की निकली।
घटना बालको थाना के रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत गुरूवार रात की है। बताया जा रहा है कि रात 10 बजे मनीष पटेल 34 वर्ष निवासी डुग्गूपारा बालको स्थायी पता निवासी इतवरा थाना कोतवाली जिला रीवा मध्य प्रदेश ग्राम बासीनखार से पांच भैंस को अपने माजदा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीजी 8056 में लोड कर अपने अन्य साथी कृष यादव, दशरथ यादव, दिलीप यादव निवासी सभी दैहानपारा बालको के साथ बेचने के लिए ले जा रहा है। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी, तब उन्होंने मामले की जानकारी रजगामार पुलिस को दी और स्वयं भी घेराबंदी करने लगा। इस बीच पुलिस भी स्थल पर पहुंच गई। जब वाहन रोका गया, तब उसमें सवार तीन लोग भाग निकले। जबकि एक आरोपित पकड़ लिए गए।
लिखित शिकायत आवेदन दिया। जिसे जीरो नंबरी अपराध धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 कायम कर विवेचना में लिया गया। चौकी प्रभारी रजगामार उप निरीक्षक महासिंह धुर्वे की अगुवाई में पुलिस टीम ने विवेचना कर प्रार्थी के निशानदेही पर घटना स्थल निरीक्षण कर बयान लिया। साथ ही आरोपित मनीष पटेल से घटना में प्रयुक्त वाहन माजदा व भैंस जुमला कीमत 10 लाख रूपये को जब्त किया। विवेचना दौरान मालूम चला कि पांचों भैंस चोरी की है। इस पर अपराध में धारा 379 भी जोड़ी गई। गिरफ्तार किए गए आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया। वहीं फरार हुए तीन आरोपित की तलाश की जा रही है।