रायपुर :- मौसम विभाग की जानकारी एक बार फिर गलत निकली है। विभाग ने 8 जून को सूचना जारी की थी कि मानसून की बस्तर में एंट्री हो चुकी है। जबकि अभी प्रदेश में मानसून की एंट्री होने में तीन दिन और लग सकते हैं।
दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर में 14 रायपुर में 15-16 जून तक मानसून की एंट्री हो सकती है।
फिलहाल, मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटे 15 जिलों में अंधड़ और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा में बारिश की संभावना जताई है.होगी। मध्य छत्तीसगढ़ के बालोद, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, महासमुंद, मोहला मानपुर, रायपुर, राजनांदगांव में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर (छ.ग.)